
हमारी यह कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है Real Scary Story जिसे हमारे साथ शेयर किया है बुंदेलखंड से जीवन राम ने जीवन राम जी आपका बहुत बहुत-बहुत धन्यवाद जीवन जीवनराम बुंदेलखंड के एक छोटे से गांव में रहती हैं यह घटना उनके साथ 5 साल पहले हुई थी जीवनराम गरीब घर में रहते रहती हैं और काम भी लकड़ी का सामान और टोकरी बनाने का करते हैं !
उस समय उनकी आर्थिक हालत भी कमजोर थी और उनके घर में किसी की मौत होने के कारण शोक का माहौल था जीवन जीवनराम अपने परिवार वाले की मौत के बाद अंतिम संस्कार भी करवा चुके थे और अस्थि विसर्जन भी कर चुके थे वह भी पूरे रीति रिवाजों के Real Scary Story साथ लेकिन इसके बाद उन्हें बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा था को ई कोई ना कोई नई मुसीबत आ रही थी !
तभी तो कोई आर्थिक मुसीबत आ जाती और कभी घर का कोई सदस्य बिगड़ी सेहत का शिकार हो जाता जीवन राम को समझ आ रहा था कि क्या हो रहा है जीवन राम को कई रिश्तेदार यही कह रहे थे कि उनसे अंतिम संस्कार में कोई ना कोई कमी रह गई होगी इसी कारण उन पर कोई ना कोई मुसीबत आ रही है जीवन राम को भी लगने लग गया था कि हो सकता है !
Real Scary Story, darr ek ehsaas, horror story
ऐसा ही हो तो जीवन राम पुजारी के पास ही चला गया भी चला गया और पूजा पाठ भी करवाया लेकिन उसके मन को तसल्ली नहीं मिल रही थी तब गांव में एक तांत्रिक आया हुआ था सब गांव वाले कह रहे थे कि वह जीवन राम का काम करवा सकता था तो जीवन भी उस तांत्रिक के पास चला गया तांत्रिक ने बताया कि कोई आत्मा उनके घर में उनके साथ ऐसा कर रही है तो जीवन को एक काम करना होगा जिससे की वह उस आत्मा से पीछा छुड़ा सकता है ! Real Scary Story
उस तांत्रिक ने बताया कि जीवन को अमावस की रात को किसी श्मशान में लगे पीपल के पेड़ के नीचे 7 दिए जला कर रखने होंगे इसी के साथ तांत्रिक की चीजों को भी रखना होगा जीवन मान गया उसके बाद आई अमावस की रात को जीवन पास के गांव के श्मशान पहुंच गया क्योंकि उनके गांव के श्मशान में कोई पीपल का पेड़ नहीं था शमशान का गीत खुला हुआ था समय 12:00 का था तो आसपास भी कोई नहीं था !
जीवन शमशान के बीचो-बीच पीपल के पेड़ के पास आया गया वहां पर उसने साथ दिए जलाए और तंत्रिका दिया सामान रखकर बाहर आने लगा तो उसे ऐसा लगा उसके पीछे कोई है जीवन दर गया और तेजी से बाहर आने लगा तभी उसे पीछे गहनों के खनक में की आवाज आने लगी न में एक बार भी फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा जब जीवन की एक के पास पहुंचा तो पीछे से किसी लड़की ने उसे आवाज लगाई जीवन बहुत डर सा गया था !
और बाहर की तरफ भागने लगा पास पहुंचने पर उसे पता लगा कि गेट पर बाहर से ताला लगा था वह लड़की पीछे से बार-बार उसे बुला रही थी लेकिन में पीछे ना देखते हुए दीवार फांद कर बाहर भागना चाहा जीवन दीवार फांद कर वहां से भाग निकला जीवन उस गांव से भागता हुआ सीधा घर आ गया अगले दिन जीवन उसी गांव गया और श्मशान की देखरेख करने वाले व्यक्ति के पास जाकर उसे बताने लगा तब उस व्यक्ति ने बताया भाई तू पागल है !
क्या हम शांति पीपल पर भूत प्रेतों का डेरा होता है अगर वह उनके बुलाने पर पीछे देखता तो जान से ज्यादा यह पाखंडी तांत्रिक लोगों को फसाद दे हैं फंसाते हैं जीवन में दोस्तों के साथ उस तांत्रिक की पिटाई की जीवन को भी एहसास था उस दिन उसकी जान बची थी दोबारा वो काफी शमशान रात को नहीं गया दोस्तों आप भी अपनी डरावनी घटना नीचे दी ईमेल आईडी पर शेयर कर सकते हैं malokarv1@gmail.com
Tags: darr ek ehsaas, horror story, horror stories, scary story, darawani kahaniyan, shamshan ka ped, pipal ka ped, shamshan, haunted places in india, scary story in hindi, Real Scary Story, real haunted stories hindi, hindi horror stories, horror stories in hindi, ghost stories in hindi, scary stories in hindi, शमशान में लगा वो पीपल का पेड़, Real Scary Story, एक सच्ची घटना, Real Scary Story