
Big B और Dharmendra की बेइज्जती करने वाले Raj Kumar की एक मामूली टैक्सी ड्राइवर ने निकाली अकड़
अभिनेता राजकुमार की जो इंडस्ट्री में अपने बड़बोले पन के लिए काफी कुख्यात है उन्होंने कई बड़े सितारों को सरेआम बेइज्जत किया लेकिन एक मौका ऐसा भी आया जब एक (Big B Dharmendra Raj Kumar) आदमी से टैक्सी ड्राइवर ने राजकुमार की हेकड़ी उतार दी पहले बात करते हैं !
उनसे तारों की जिन्हें राजकुमार के बड़बोले पन का शिकार होना पड़ा राजकुमार अपने साथी कलाकारों को ज्यादा तवज्जो नहीं देते थे गाहे-बगाहे उनका मजाक उड़ाने से भी बाज नहीं आते थे वह अमिताभ को बंबू कह कर बुलाते तो धर्मेंद्र को पहलवान फिल्म काजल के दौरान जब धर्मेंद्र से पहली बार उनका आमना-सामना हुआ तो उन्होंने निर्देशक से पूछा इस पहलवान को कहां से पकड़ लाए एक्टिंग क्या अखाड़ा है जो यह एक्टिंग करेगा ! Big B Dharmendra Raj Kumar
big b amitabh bachchan death
धर्मेंद्र उन दिनों नहीं थे इसलिए राजकुमार द्वारा की गई इस बेज्जती को सहन कर गए एक बार किसी पार्टी में राजकुमार की मुलाकात अमिताभ बच्चन से हो गई अमिताभ बच्चन हमेशा से ही शानदार सूट पहनने के आदी रहे हैं पार्टी में मेहमान अमिताभ के इस शानदार सूट की तारीफ जमकर हो रही थी अमिताभ को मेहमानों से घिरे देख राजकुमार भी अमित आपके पास आए और बोले जानी सूट तो आपने बड़ा शानदार पहन रखा है !
कहां से खरीदा सूट की तारीफ सुनकर अमिताभ बच्चन ने समझा शायद आज कुमार को उनका सूट काफी पसंद आया है इसलिए बुरा साहब को उस दुकान का पता बताने लगे जहां से उन्होंने सूट खरीदा था आखिर में अमिताभ बच्चन ने उनसे पूछा कि वह कैसा सूट चलाना पसंद करेंगे राजकुमार बोले मुझे सूट नहीं बल्कि कपड़े के पर्दे सिलवाने हैं राजकुमार का जवाब सुनना था कि अमिताभ बच्चन तक पका कर रह गए संगीतकार बप्पी लहरी अक्सर गहनों से लगे रहते हैं !
amitabh bacchan, bacchan, amitab bacchan, shweta bacchan, mard amitabh bacchan, amitabh bacchan twitter
एक बार एक पार्टी में संगीतकार बप्पी का सामना राजकुमार से हो गया बप्पी ढेर सारे सोने से लगे हुए थे पार्टी में बप्पी को राजकुमार नहीं ऊपर से नीचे तक देखा और फिर अपने ही अंदाज में कहा वाह शानदार 11 गहने पहने हो जानी सिर्फ मंगलसूत्र की कमी रह गई है वह भी पहन लेते यह सुनना था कि बप्पी दा का मुंह खुला का खुला रह गया दौर में जब जीनत फेमस हो रही थी !
एक पार्टी में उन्होंने राजकुमार को देखा तो उनसे मिलने चली अब राजकुमार तो राजकुमार ठहरे उन्होंने जीनत से मिलने के बाद कहा तुम तो बहुत खूबसूरत हो फिल्मों में ट्राई क्यों नहीं करती हो यह सुनकर जीनतp हैरान रह गई थी राजकुमार ने ऐसे ही एक बार गोविंदा के साथ भी किया राजकुमार और गोविंदा एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे गोविंदा झकाझक शर्ट पहने हुए राजकुमार के साथ शूटिंग खत्म करने के बाद वक्त बिता रहे थे राजकुमार गोविंदा से कहा कि यार तुम्हारी शर्ट बहुत शानदार गोविंद !
dharmendra, dharmendra age, loha film, elaan e jung, dharmendra ki film,
राजकुमार के मुंह से ऐसा सुनकर बड़ा खुश हुए उन्होंने कहा कि सर आपको यह शर्ट पसंद आ रही है तो आप रख ले राजकुमार ने गोविंदा से शर्ट ले ली गोविंदा खुश हुए कि राजकुमार उनकी शर्ट पहनेंगे लेकिन दो दिन बाद गोविंदा ने देखा कि राजकुमार ने उस शर्ट का रुमाल बनवा कर अपनी जेब में डाल रखा था !
अभिनेता राजकुमार की शख्सियत कितनी हुई थी कि उन्हें शायद ही कोई समझ पाया राजकुमार सार्वजनिक जीवन में किंग साइज लाइफ जीना पसंद करते थे लेकिन निजी जीवन में बड़े किफायती थे जब एक दिन अखबारों में राजकुमार के एक टैक्सी वाले से ₹10 के छुट्टे के लिए झगड़ने की खबर सामने आई तो हर कोई सन्न रह गया क्या था मामला यह भी जान लेते हैं साल 1987 में राजकुमार मेहुल कुमार की फिल्म मरते दम तक की शूटिंग कर रहे थे इस फिल्म का एक लंबा शेड्यूल मुंबई के मढ़ आईलैंड में चल रहा था 1 दिन राजकुमार शूटिंग के लिए घर से निकले तो रास्ते में उनकी गाड़ी खराब हो गई !
bollywood actors, karan arjun film, mohit raina, riteish deshmukh,dangal actress zaira wasim, imran khan actor,
सूट पर लेट ना हो जाए इसलिए राजकुमार ने रास्ते में टैक्सी ले ली और मढ़ आईलैंड पहुंच गए टैक्सी से उतरने के बाद उन्होंने टैक्सी वाले को ₹100 का नोट समाते हुए बाकी पैसे वापस लौटाने को कहा टैक्सी वाले के पास छोटा नहीं था किस लिए उसने ₹10 लौटाने से इंकार कर दिया बस यही बात राजकुमार को बुरी लग गई और दोनों के बीच खुद शुरू हो गई !
राजकुमार ने टैक्सी वाले से सौ का नोट वापस ले लिया और किराया देने से साफ इनकार कर दिया अब टैक्सी वाला भी राजकुमार के पीछे पीछे से चैट पर जा पहुंचा और उन्हें भला-बुरा कहने लगा सबके सामने अपनी फजीहत होते देख राजकुमार को काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ी !
Pingback: जब नशा करने के 2 दिन बाद उठे थे Sanjay Dutt - stories in hindi for kids