
Republic Day 2021: हे शांति, अहिंसा की उड़ान परी, आओ तुम भी छब्बीस जनवरी आओ … कविता पढ़ें

गणतंत्र दिवस 2021: गणतंत्र दिवस यानि 26 जनवरी को दिल्ली के राजपथ पर परेड निकाली जाती है और भारत के राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस परेड की सलामी लेते हैं। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 1950 को भारत के संविधान के लागू होने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। भारत पर 200 वर्षों तक अंग्रेजों का शासन रहा और 15 अगस्त 1947 (स्वतंत्रता दिवस) पर देश स्वतंत्र हो गया। इस गणतंत्र दिवस 2021 पर, 32 झांकी निकलेगी जिसमें 17 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश, 9 मंत्रालय और भारतीय वायु सेना, नौसेना, भारतीय नौसेना तटरक्षक बल, दो DRDO के और एक सीमा सड़क संगठन के हैं। गणतंत्र दिवस पर भी शायरी का विशेष महत्व है और कई कवियों ने इस अवसर का वर्णन बहुत ही सुंदर शायरी (गणतंत्र दिवस शायरी) के साथ किया है। आइए एक नजर डालते हैं 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस शायरी पर …
Republic Day Shayari, 26 January Shayari
भारत खुश है
हर राहगीर खुश है
हर नौ साल का बच्चा खुश है
सारा खुश है
एक जुनून है
यह छब्बीस की उम्र है- कंवल डिबाइवी
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना होगा कि बाज़ू-ए-क़ातिल में कितना ज़ोर है
–बिस्मिल अजीमाबादी
Republic Day 2021, Republic Day
दिल से नहीं निकलेगा लेकिन मातृभूमि के कारण मर जाएगा
मेरी मिट्टी भी खुशबू लाएगी
–लाल चन्द फलक
देश के शहीदों के खून में रंग लाया है
युग में नाम-ए-आज़ादी
–फिराक गोरखपुरी
Happy 26 January, Republic Day 2021 Quotes
आज हमारे पास एक खुश दोस्त है
मैं 26 जनवरी को दोस्त आया
वह तारीख है जब भारत
अपना खोया धन पा लिया
हम अतीत में बड़े हुए
उनके कारण में सफल
–आदिल जाफरी
ओ शांति अहिंसा के दूत उड़ान
आओ, तुम भी आओ कि छब्बीस जनवरी
–नजीर बनारसी
Subhash Chandra Bose Jayanti: यहां 21 साल से मालखाने में कैद है नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा
Subhash Chandra Bose Jayanti: यहां 21 साल से मालखाने में कैद है नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा
कौन हैं नताशा दलाल, जानिए ब्रेकअप की अफवाहों से लेकर वरुण धवन से शादी करने तक
कौन हैं नताशा दलाल, जानिए ब्रेकअप की अफवाहों से लेकर वरुण धवन से शादी करने तक
Keywords: Republic Day Shayari, 26 January Shayari, Republic Day 2021, Republic Day, Happy 26 January, Republic Day 2021 Quotes